बड़ी खबर: श्रीडूंगरगढ़ में फर्जी गिरदावरी पर कार्रवाई
मूंगफली समर्थन मूल्य में फर्जीवाड़ा उजागर — पांच पटवारियों पर गिरी गाज
समाचार गढ़, 12 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
मूंगफली समर्थन मूल्य का लाभ लेने के लिए बड़े पैमाने पर फर्जी गिरदावरी का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा की रिपोर्ट पर दो पटवारियों को जिला कलेक्टर ने 16 सीसी के नोटिस दिए हैं, जबकि तीन पटवारियों को उपखंड अधिकारी ने 17 सीसी के नोटिस थमाए हैं।
एसडीएम शुभम शर्मा ने बताया कि किसानों की शिकायतों पर अलग-अलग टीमों से जांच करवाई गई। जांच में यह खुलासा हुआ कि कई पटवारियों ने ग्वार, मोठ या बंजर भूमि पर मूंगफली की फसल दर्ज कर दी, जबकि वास्तविक रूप से वहां कोई मूंगफली की खेती नहीं थी।
कुछ मामलों में जिन खेतों में मूंगफली बोई गई थी, वहां की गिरदावरी में बाजरा जैसी बारानी फसल दर्ज दिखाई गई।
अधिकारियों का कहना है कि यह बड़े स्तर पर किया गया फर्जीवाड़ा है और इसमें शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










