समाचार गढ़, 1 अक्टूबर। फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाने लगाने की तैयारी हो गयी है। जिसके लिए नए नियम लागू किए जा रहे हैं। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण 1 अक्टूबर 2024 से नया नियम लागू करने जा रहा है। इसके तहत ओटीटी लिंक, यूआरएल,एपीके के लिंक वाले मैसेज को ब्लॉक तत्काल प्रभाव से ब्लॉक किया जाएगा। फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए ये नियम लागू किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को ऐसे किसी टेलीमार्केटर और संस्थान से मैसेज या कॉल नहीं आएंगे, जो रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे में जिन बैंक या पेमेंट प्लेटफॉर्म ने खुद को व्हाइटलिस्ट नहीं किया है, वहां से यूजर्स को ओटीपी वाले मैसेज नहीं आएंगे। बिना ओटीपी के ऑनलाइन पेमेंट करना भी संभव नहीं है।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…