समाचार गढ़, 1 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़।
नगरपालिका मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024’ का समापन समारोह 2 अक्टूबर 2024 को महेश्वरी भवन, आडसर बास, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को स्वच्छता अभियान में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।नगरपालिका मंडल के अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ताराचंद सारस्वत और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नाटक मंचन और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
वृक्षारोपण का आयोजन
समारोह के दिन सुबह 10 बजे कालू रोड, कच्चा जोहड़ क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया है।
अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को स्वच्छता अभियान में अग्रणी बनाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और स्वच्छता की दिशा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
समापन समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से महेश्वरी भवन आडसर बास में होगा।