समाचारगढ़ 1 अक्टूबर 2024अक्टूबर महीने का आज पहला दिन है और इस पहले दिन ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। जी हां, मंगलवार को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। यानी 1 अक्टूबर 2024 से ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, इस बार भी एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही की गई है, ऑयल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमतें भी सामने आ गई हैं। इनके मुताबिक राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…