समाचार-गढ़, 3 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास मशहूर संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल में नाक, कान, एवं गला रोग से संबंधित निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित होगा। हॉस्पीटल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि शनिवार 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में पीबीएम हॉस्पीटल बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ. गीता सोलंकी (एमबीबीएस, एमएस (ईएनटी) द्वारा नाक, कान, एवं गला संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
वहीं पारीक ने बताया कि इसी दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 5 हजार से ज्यादा सफल जोड़ प्रत्यारोपण का अनुभव रखने वाले डॉ. राकेश वर्मा द्वारा घुटनों का दर्द, कुल्हे के जोड़ो मे नियमित दर्द, घुटनों में टेढ़ापन, सिढ़ियां चढ़ने-उतरने में कठिनाई जैसी बीमारियों से परेशान मरीज परामर्श ले सकेंगे।