
समाचार गढ़ 21 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहीद दिवस के अवसर पर शेरमल सोना देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा अमर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 23 मार्च 2025, रविवार को सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होगा।
शिविर में पंजीकरण का समय प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि जांच व परामर्श का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
इस शिविर में क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं प्रदान करेंगे, जिनमें शामिल हैं:
डॉ. गोवर्धन गोम्बर (शिशु रोग विशेषज्ञ)
डॉ. मीनाक्षी गोम्बर (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ. प्रमोद नायंग (लैप्रोस्कोपिक एवं सर्जरी विशेषज्ञ)
डॉ. अमित सोथिया (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ)
डॉ. गोवर्धन सिंघल (दंत रोग चिकित्सक)
श्री परमेश्वर भादू (जीएनएम)
विशेष रूप से इस शिविर में बीपी एवं ब्लड शुगर जांच की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।
शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9462891475 या 01565-223025 (प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक) पर संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी संस्था की वेबसाइट www.sesomu.org पर भी उपलब्ध है।
नोट: पंजीकरण केवल शिविर स्थल पर आकर ही किया जा सकेगा, फोन पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं है।