
समाचार गढ़, 9 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए स्वामी हेल्थकेयर द्वारा 10 अप्रैल 2025, गुरुवार को एक दिवसीय निःशुल्क रोगी चेकअप एवं चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मोहिनी प्लाजा (जैन स्टोर के पास), श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होगा।
शिविर में प्रो. विजय स्वामी (डॉ. लाल पैथ लेब) एवं वर्ष 1993 से चिकित्सा सेवा में समर्पित अनुभवी डॉ. किशन भाटी (आयुर्वेद रत्न), एम.डी. (वैकल्पिक चिकित्सा) अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में महिला, पुरुष, युवा और प्रौढ़ सभी आयु वर्ग के लोगों की नवीन, पुरानी एवं जटिल बीमारियों की जाँच की जाएगी और उचित परामर्श दिया जाएगा।
इस अवसर पर सभी औषधियों पर 10% की विशेष छूट भी उपलब्ध रहेगी। बता दें कि शिविर में कमर, घुटना और जोड़ों का दर्द, सूजन, गैस, जलन जैसे पेट रोग, अपच, उल्टी-दस्त, गठिया और साइटिका की समस्याएं, मोटापा और शरीर में भारीपन, बुखार, जुकाम, खाँसी, अस्थमा, दमा और एलर्जी जैसी समस्याएं, डायबिटीज (शुगर), सिरदर्द, माइग्रेन, तनाव और नींद की कमी, चर्म रोगों में खाज, खुजली, दाद, कील-मुंहासे, मूत्र रोग, पथरी, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड की गड़बड़ी, केश झड़ना, डैंड्रफ, कब्ज, बवासीर, खूनी बादी, मस्से, लीवर रोग, पीलिया, खून और वजन की कमी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं, स्त्री रोगों में अनियमित माहवारी, सफेद पानी, पेडू दर्द, बांझपन और गर्भ से संबंधित विकार से संबंधित रोगों का परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ पुरुषों की यौन समस्याओं में यौन शिथिलता, शुक्राणु की कमी, नपुंसकता और यातु दोष प्रमुख हैं। इसके अलावा नशा और व्यसनों से मुक्ति तथा दांतों के रोग से संबंधित परामर्श दिया जाएगा। आयोजकों ने आमजन से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
संपर्क:
मो. 83029 53656
स्थान: स्वामी हेल्थकेयर, मोहिनी प्लाजा, श्रीडूंगरगढ़