समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की सरकारी अस्पातल के पास संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्टपील में 21 जनवरी रविवार को निःशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर लगाया जायेगा। हॉस्पीटल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। शैल्बी अस्पताल अहमदाबाद के पूर्व चिकित्सक डॉ. मोहम्मद आरिफ अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे। इस दौरान बीएमडी व यूरिक एसिड की फ्री जांच की जायेगी। इस शिविर में गर्दन दर्द, जोड़ों में दर्द, कंधा प्रत्यारोपण, बोन टी.बी., कमर दर्द, घुटना प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण, सभी प्रकार के फ्रेक्चर, दूरबीन का ऑपरेशन, रीढ़ की हड्डी का टेढ़ा होना जैसी समस्या के रोगी निःशुल्क परामर्श ले सकेंगे।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…