समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन की मासिक बैठक रविवार को बालाजी नगर स्थित अपना होटल में रखी गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी द्वारा सबसे पहले संगठन का बैनर व लेटर पैड विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के बाद जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह पुंदलसर, जिला महामंत्र हनुमान प्रसाद मोदी व शहर अध्यक्ष हनुमान माली ने पिछले महीने हुए सम्पूर्ण कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से CHC अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ का मिशन “गेट वेल सून CHC” के बारे में बाकी के सदस्यों को अवगत करवाया व कहा की ये मुहिम जारी रहेगी ताकि आमजन को सरकारी निःशुल्क योजनाओं का लाभ मिल सके। तहसील अध्यक्ष बलवंत नाई ने सरकार को चेताया की जल्द से जल्द बेसहारा घूमती गाय गोधो का कोई स्थाई हल निकाले व गोचर भूमि को नरेगा से जोड़े ताकि इन कोई स्थाई हल निकल सके व चारे की कोई उचित व्यवस्था हो सके। जगह जगह लोग गायों को लोग व दुकानदार कचरा दे देते है कोई स्थाई जगह नहीं दे पाते। जिससे बहुत सी दुर्घटना हो जाती है व आमजन इसकी चपेट में आ जाते है। एक स्थाई जगह कचरा देने से ऐसी दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगा। प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संतोष कुमार बिनायकिया ने सभी का आभार जताया व आम लोगो से आवाहन किया की ज्यादा से ज्यादा लोग संगठन से जुड़े ताकि आम लोगों को अपना हक मिल सके व ज्यादा से ज्यादा लोगो में जागरूकता फैले। राष्ट्रीय अध्यक्ष साँगेश कुमार भाटी ने जितने भी नए पदाधिकारी है उनको शुभकामनाएं दी व उज्वल भविष्य की कामना की। बैठक में आनंद मंगल, रूपसिंह पुंदलसर, इंदरसिंह पुंदलसर, शरीफ चेजारा, पंकज उपाध्याय, मूलसिंह पुंदलसर, कुलदीप सांगवानी, जीतू सिंह पुंदलसर, विजय,दीपेंद्र, शिवलालजी, लिच्छू सिंह पुंदलसर, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के प्रथम तल पर बनेंगे छ: कमरे, छात्रों को मिलेंगी उच्च शिक्षा
प्रबंध समिति ने किया शिला पूजन.. समाचार गढ़, 21 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में शनिवार को प्रथम तल पर बनने वाले छ: कक्षा कक्षों का शिला पूजन प्रबंध…