
समाचार गढ़, 7 दिसम्बर 2024। खाजूवाला में पेपर लीक मामले में एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरजाराम जाट को गिरफ्तार किया है। सुरजाराम, जो सरकारी कर्मचारी और मंडी विकास समिति में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है, पर ईओ आरओ परीक्षा से जुड़े नकल माफिया तुलसाराम कालेर का सहयोगी होने का आरोप है। एसओजी की टीम ने उसे हिरासत में लेकर जयपुर भेजा है, जहां उससे पूछताछ जारी है।