
समाचार गढ़, 23 अक्टूबर 2024। जोधपुर ग्रामीण के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने तिवरी खंड के बलरवा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी नर्सिंग अधिकारी मोहम्मद इलियास को अवैध प्राइवेट प्रैक्टिस करते धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान मौके से नींद और नशे की दवाइयां, सर्जिकल आइटम्स और इंजेक्शन जब्त किए गए। डॉ. सांखला ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जोधपुर ग्रामीण की ओर से ऐसे मामलों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी अवैध प्रैक्टिस करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।