
समाचार गढ़ 27 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़ में श्री छः न्याती ब्राह्मण महासंघ द्वारा सरकारी कर्मचारियों के सम्मान एवं तहसील कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 मार्च 2025, शुक्रवार को शाम 5 बजे से पारीक भवन, कालू बास में होगा। समारोह में विधायक जेठानंद व्यास (बीकानेर पश्चिम) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज (बीकानेर) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विधायक ताराचंद सारस्वत (श्रीडूंगरगढ़) मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा, समारोह में प्रदेशाध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर पंचारिया, छः न्याती ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष एड. कौशल शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा बतौर अतिथि शामिल होंगे। श्री छः न्याती ब्राह्मण महासंघ, श्रीडूंगरगढ़ ने समाजबंधुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं।