समाचार गढ़, 1 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी हॉस्पिटल के पास स्थित कालका माता मंदिर में नवरात्रा स्थापना के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाएगा। ब्रह्म मुहूर्त में बालिकाओं द्वारा घट स्थापना की जाएगी, जिसके बाद नौ दिनों तक माता जी का अभिषेक किया जाएगा। हर दिन दोनों पहर ज्योत जलाई जाएगी और मनमोहक झांकियों के साथ रोजाना नृत्य कार्यक्रम आयोजित होगा। भक्तों के लिए विशेष महाप्रसाद और महा आरती की व्यवस्था की गई है। पुजारी जगु महाराज द्वारा दर्शन हेतु भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…