समाचार गढ़, 24 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। आडसर बास स्थित श्री राम मंदिर सत्संग समिति ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य तैयारियों की शुरुआत कर दी है। समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल तापड़िया ने जानकारी दी कि 26 अगस्त की रात को विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन संध्या का मुख्य आकर्षण राव एंड पार्टी जोधपुर के सुप्रसिद्ध गायक, प्रहलाद सुथार और सांवरमल डाबी द्वारा विशेष भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी।इस आयोजन के बारे में समिति के मंत्री जगदीश राठी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में लड्डू गोपाल प्रतियोगिता, हांडी सजावट, राधा-कृष्ण प्रतियोगिता, और एक विशेष सेल्फी प्वाइंट का भी आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियों में मंदिर समिति के सभी सदस्य जी-जान से जुट गए हैं। श्री राम मंदिर में इस आयोजन को लेकर भक्तों और श्रद्धालुओं के बीच उत्साह का माहौल है। कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर सभी भक्तों को विशेष भजनों का आनंद लेने का मौका मिलेगा और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर धार्मिक उत्सव का आनंद उठा सकेंगे।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…