समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। National Youth Day 2024 : हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्वामी विवेकानन्द का जन्म हुआ था। विवेकानंद के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज ज्ञान दीप पब्लिक एकेडमी विद्यालय में युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय के संचालक दुर्गा प्रसाद पालीवाल ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद के बारे में बताया व अध्यापक कैलाश पालीवाल ने बच्चों को युवा दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी दी और विवेकानंद जी के बारे में बताया। रानू गाँधी, नरेंद्र शर्मा, आनन्द दाधीच, पवन सर आदि ने भी अपने विचार रखे।
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय में आज स्वामी विवेकानन्द जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। यहां युवा सभा का आयोजन किया गया। जिसके बाद वृक्षारोपण भी किया गया। एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य करण जाड़ीवाल ने परिषद की रीति नीति पर स्वामी विवेकानंद के विचारो पर प्रकाश डाला और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही। इस दौरान मंत्री नवरत्न बिका, संगठन के विजय सिंह, किसन पूरी, विष्णु नाई, लाल सिंह, पवन चाहर, मुकेश सिंह, गोपाल सारस्वत, गणेश चौधरी, कालूराम चाहर, श्रवण नाई सहित अनेक सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने युवा दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।