समाचार-गढ़, 8 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान की लोक-कल्याणकारी कांग्रेस सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत की अगुवाई में इस कार्यकाल में अभूतपूर्व व ऐतिहासिक जन-कल्याणकारी योजनाओं का आगाज किया है। सरकार की इन योजनाओं का विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के प्रत्येक घर, प्रत्येक ढ़ाणी तक पहुंचाने एवं प्रत्येक पात्र परिवार, पात्र नागरिक को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में “हर घर राहत अभियान” का आगाज किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के सदस्य एवं यूथ कांग्रेस के निवर्तमान देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हर गांव, हर घर तक पहुंचेगें एवं सरकार की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी का समावेश किए हुए पुस्तिका का वितरण करेगें। साथ ही इन घरों में किसी भी व्यक्ति को किसी भी कारण वश इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा तो उसे लाभांवित करने संबधी कार्यों को पूर्ण करेंगे। साथ ही इस मौके पर हर गांव, हर घर, हर किसान की समस्याओं के बारे में भी जानेंगे और समझेंगे। ताकि उसे सरकार के स्तर पर उठा कर इन समस्याओं को दूर किया जा सके। अभियान में कांग्रेस, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई, सेवादल सहित पार्टी के सभी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होगें एवं सामूहिक रूप से सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाएंगे। अभियान का आगाज दिनांक 9 अगस्त से गांव पूनरासर में पूनरासर बालाजी के दर्शनों के साथ किया जाएगा।
यह रहेगी कार्य योजना, हर घर राहत सम्मेलन भी होगें आयोजित।
श्रीडूंगरगढ़। इन दिनों राजस्थान में विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार का झूठा विरोध करने के लिए केवल दिखावटी आंदोलन, अभियान चलाए जा रहे है। परंतु आज सरकार की सफलता जन हृदय तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे हर घर राहत अभियान को ग्रास रूट तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की पुख्ता कार्य योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत रूट चार्ट निर्धारित किया गया है एवं इस रूट चार्ट के अनुसार अलग-अलग दिनों में अलग-अलग गांवों में कार्यकर्ता पहुंचेगें। हर घर तक सरकार की योजनाओं की पुस्तिका पहुचांने के साथ साथ ग्रामीणों का सामूहिक हर घर राहत सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। अभियान के तहत आगामी दिनांक 13 अगस्त को गांव उदरासर में, 20 अगस्त को गांव सूडसर में, 27 अगस्त को उत्तमामदेसर में, 3 सितम्बर को धीरदेसर चोटियान में एवं 10 सितम्बर को गांव रीड़ी में “हर घर राहत सम्मेलन” भी आयोजित किए जाएगें। इन सम्मेलनों में पार्टी के बड़े नेता भी शिरकत करेगें एवं इन गांवों को केन्द्र बना कर आस पास के गांवों के किसानों, ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आंमत्रित किया जाएगा।
जबरदस्त जोश एवं जिज्ञासा।
श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस सरकार की योजनाओं को हर घर, हर ढाणी तक पहुंचाने के इस अभियान के प्रति क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह एवं जोश है। अभियान की शुरूआत से पूर्व क्षेत्र के हर गांव, हर चौराहे पर हर घर राहत अभियान के पोस्टर एवं बैनर लगा दिए गए है। इस कारण क्षेत्रवासियों में खासी जिज्ञासा भी है एवं क्षेत्र के हर गांव में कार्यकर्ता भी उत्साहित होकर अभियान दल के अपने अपने गांव में पहुंचने का इंतजार कर रहा है।
प्रदेश स्तरीय नेताओं ने किया हर घर राहत अभियान पुस्तिका का विमोचन।
श्रीडूंगरगढ़। अभियान संयोजक हरिराम बाना ने बताया कि इस अभियान की पुस्तिका का विमोचन पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं द्वारा किया गया है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा, कैबीनेट मंत्री रामेश्वरलाल डूडी द्वारा, मुख्यमंत्री ओएसडी लोकेश शर्मा द्वारा, पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी फुसाराम गोदारा, जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, पार्टी के प्रदेश सचिव एवं श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी मनीष मक्कासर द्वारा इस पुस्तिका का विमोचन किया जा चुका है। सभी नेताओं को अभियान के बारे में पूर्ण विस्तार से जानकारी दी गई एवं अभियान को सफल बनाने संबधी मार्गदर्शन लिया गया है। सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए अभियान को राज्य भर में अनूठा एवं अभिनव प्रयास बताया व इसे ग्रास रूट का काम बताते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में जुट जाने की प्रेरणा दी गई।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…