उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, लोक समता समिति ने डॉक्टरों की वापसी व रैडियोलोजिस्ट नियुक्ति की मांग की
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 28 जुलाई 2025। उपजिला अस्पताल में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोक समता समिति के महासचिव तुलसीराम चौरड़िया ने बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर तत्काल प्रभाव से आवश्यक सुधार की मांग की है।
चौरड़िया ने अपने ज्ञापन में बताया कि उपजिला अस्पताल से जुड़े कई डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी अन्य स्थानों पर दे रहे हैं, जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि:
डॉ. प्रियंका गोस्वामी (दंत रोग विशेषज्ञ),डॉ. कौशल्या स्वामी (चर्म रोग विशेषज्ञ),डॉ. विवेक मालपानी (ईएनटी विशेषज्ञ) जैसे महत्वपूर्ण विशेषज्ञों की सेवाएं वर्तमान में अस्पताल में नहीं मिल रही हैं, जबकि उनकी नियुक्ति यहीं की गई है। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मूल स्थान से बाहर कार्यरत हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्तमान में सोनोग्राफी सुविधा सिर्फ महीने में तीन दिन ही उपलब्ध है, जिससे मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा। समिति ने यहां स्थायी रेडियोलोजिस्ट की नियुक्ति की भी मांग की है ताकि नियमित सोनोग्राफी सेवाएं चालू रह सकें। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर भी चिंता जताई गई और दैनिक समय में भी सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग की गई है।
लोक समता समिति ने प्रशासन से अपील की है कि शीघ्र कदम उठाकर उपजिला अस्पताल की सेवाएं पटरी पर लाई जाएं, जिससे आमजन को राहत मिल सके।










