श्रीडूंगरगढ़ के नव पदस्थापित एसडीएम शुभम शर्मा का लर्न एंड फन स्कूल की टीम ने उपखंड कार्यालय में किया आत्मीय स्वागत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 28 जुलाई 2025।
श्रीडूंगरगढ़ में हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा का सोमवार को लर्न एंड फन स्कूल की प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर आत्मीय स्वागत किया। स्कूल की ओर से उन्हें परंपरागत साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बच्चों ने खुद एसडीएम को मिठाई खिलाई, जिस पर मुस्कराते हुए एसडीएम शुभम शर्मा ने भी बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर इस पल को यादगार बना दिया। बच्चों के चहरे पर उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी।
स्कूल की प्रिंसिपल विनीता सारस्वत ने एसडीएम को स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्धियों और नवाचारों की जानकारी दी। एसडीएम शुभम शर्मा ने लर्न एंड फन स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सहयोग का भरोसा दिलाया।












