समाचार गढ़, 24 मई, श्रीडूंगरगढ। कस्बे के पास सरदारशहर रोड झंवर बस स्टैंड के पास गुरुवार रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार बाइक ने एक 32 वर्षीय महिला की जान ले ली। इस हादसे में महिला के साथ दो बच्चे भी थे जो गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने महिला व दोनों बच्चों को टैक्सी में बिठाकर उपजिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया एवं महिला के दोनों बच्चे एक बेटा और बेटी को बीकानेर रैफर किया गया है। सूचना के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुँची और मामले की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन युवक सवार थे और इस टक्कर में उनके भी चोट लगने की ख़बर मिली। लेकिन हादसे के बाद बाइक तो वहीं पड़ी रही और तीनों युवक मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बिग्गा बास प्रताप बस्ती निवासी 32 वर्षीय मनीषा पत्नी किशनलाल सोनी की मृत्यु हो गई। वहीं उसके साथ उसकी बेटी व बेटा 10 वर्षीय सोनू व 10 वर्षीय छोटू गंभीर घायल हो गए। जिनको बीकानेर रेफर किया गया है।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…