भीषण सड़क हादसा : दो ट्रक आमने-सामने भिड़े, चालक जिंदा जला
समाचार गढ़, 7 अक्टूबर 2025, लूणकरणसर। राजमार्ग-62 पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया, जब आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक भीषण टक्कर के बाद आग के गोले में तब्दील हो गए। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते लपटें आसमान तक पहुंच गईं। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल मृत चालक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद खुलवाया।










