टोल शुल्क कटा पर उसके जाने का दावा नहीं, तंवर होटल के पीछे रहने वाले शंकरलाल सोनी ने किया आश्चर्यजनक खुलासा
समाचार गढ़, 7 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय निवासी शंकरलाल सोनी ने शुक्रवार सुबह दावा किया कि उनकी गाड़ी पिछले एक महीने से घर पर खड़ी होने के बावजूद 6 अक्तूबर की रात 11 बजकर 21 मिनट पर उसके फ़ोन पर शोभासर टोल पर टोल कटने का संदेश आया। शंकरलाल के अनुसार, वह कभी शोभासर टोल पर गया ही नहीं, फिर भी उसके वाहन का टोल कटना हम सभी के लिए चिंताजनक है। शंकरलाल ने बताया कि उनकी गाड़ी पिछले एक महीने से घर पर खड़ी है और किसी ने भी उपयोग नहीं किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलेक्टॉनिक टोल और फास्टेग से जुड़ी ऐसी समस्याएँ बढ़ती जा रही हैं। कभी-कभी झूठे कटे, डुप्लीकेट रिकॉर्ड या सिस्टम एरर की वजह से गलत शुल्क लग सकता है। बता दें इससे पहले श्रीडूंगरगढ़ के व्यवसायी की दो बार ऐसी घटना सामने आ चुकी है जिसमें उनकी गाड़ी घर खड़ी थी लेकिन बाड़मेर में टोल कटा था। जिसमें बाद में जांच में सामने आया था कि एक उस गाड़ी पर सेम नम्बर प्लेट लगा हुआ था। इसका मतलब साफ है कि सेम नम्बर प्लेट की गाड़िया भी प्रदेश में चल रही है। जिन पर अंकुश लगना जरूरी है।












