समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। हाईवे पर घूम रहे आवारा पशुओं से संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पशुपालन विभाग के तत्वाधान में बिग्गा पशु चिकित्सालय की ओर से डॉक्टर नथमल रेगर के नेतृत्व में आज सोमवार को सातलेरा गांव में हाईवे के पास घूम रहे आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम पट्टी बांधी गई । ताकि रात के समय में हाईवे पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को टाला जा सके। डॉक्टर नथमल के नेतृत्व में गांव सातलेरा के सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल सारस्वत, मनीराम हरियाणवी, बाबूलाल जाखड़, प्रकाश चंद्र लुहार आदि ने हाईवे के पास विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर सींगो पर रेडियम पट्टी बांधी । बिग्गा पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक डॉक्टर नथमल रेगर ने बताया कि आवारा पशुओं से कोई भी दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर पशुपालन विभाग द्वारा आवारा विचरण करने वाले पशुओं के सींग रेडियम पट्टी बांधी जा रही है ताकि रात के समय हाईवे पर विचरण करने वाले आवारा पशु वाहन चालको को दूर से दिखाई दे सके ।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…