नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ समापन।
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 7 नवंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ भवन में आयोजित श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान की ओर से आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का सोमवार सुबह हुआ समापन योग शिविर प्रभारी योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया इस निशुल्क शिविर में सुबह 06:30 से 07:30 बजे तक नियमित सौ से अधिक संख्या में कस्बे के गणमान्य योग प्रेमियों ने शिविर में अष्टांग योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान ओर समाधी की विधिवत् जानकारी लेते हुए शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्तर को मजबूत करने हेतू आरोग्य लाभ और अपनी दैनिक दिनचर्या में योग शामिल करने का संकल्प लिया आयोजक समिति द्वारा माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ओम कालवा की योगा टीम के नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मुलचंद पालीवाल, राकेश परिहार, योगिता कालवा, दामोदर बोहरा, गुड़िया नैन, मनीष कुमार धामा, पटवारी हरिराम सारण, राधेश्याम दर्जी, योगानंद कालवा का कस्बे के गणमान्य नागरिक हरि प्रसाद भादू, जगदीश प्रसाद मोदी, रणवीर सिंह खींची, खीयाराम सोनी, तोलाराम पुगलिया, मोहनलाल खण्डेलवाल, सुरेंद्र नाई, राजेंद्र कुमार सांडेला, रमेश प्रजापत, हरलाल भांभू, रामेंद्र कुमार शास्त्री, भारती आलवानी, नारायण शर्मा, अंजू पारख, नोरंगलाल स्वामी, फुसराज चौपड़ा, अंकित पुगलिया, नारायण पुरोहित, जुगल किशोर सोनी, चैनाराम चौहान, कमल किशोर शर्मा, धापू शर्मा, किसना राजपूत, नारायणचन्द डागा, प्यारेलाल सोनी, राहुल सुराना, रूद्र दुगड़, गोरजा सुथार, हर्षिता वर्मा, दिशा तोलंबिया इत्यादि ने मंच पर योग प्रदर्शन करने वाले सभी योग प्रशिक्षको का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया। साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में सेवाए प्रदान कर रहे वरिष्ठ प्राक्रतिक चिकित्सक डॉ राधेश्याम पारीक सहयोगी डॉ रवि प्रकाश पारीक ने बताया सुबह 8 से दोपहर 01 बजे तक नियमित शिविर में दो हजार से अधिक संख्या में असाध्य रोगों से पीड़ित रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आयोजक समिति के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया व मंत्री मालचंद सिंघी और तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने शिविर में शामिल सभी योग साधकों व योग व प्राक्रतिक चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।