समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्याथिति उधोगपति व भामाशाह एलअन सोमानी ने कहा कि विद्यार्थी गुणवंता के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण करें। शिक्षा अच्छी होंगी तो समाज में भी सम्मान मिलेगा। जिससे उनके परिवार व समाज का नाम रौशन होंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार श्याम महर्षि ने कहा कि शिक्षा सफलता की एक कड़ी है। विद्यार्थी अच्छी शिक्षा अर्जित करेंगा तो निश्चित ही अपने जीवन में सफल व्यक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक हालातों में सुधार के लिए शिक्षा आवश्यक है। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उपसचिव रामचंद्र राठी ने कहा कि परीक्षायों का समय नजदीक है। इस समय महाविद्यालय में नियमित अध्यन कर विद्यार्थी परीक्षा परिणामो में श्रेस्ट प्रर्दशन करें। समिति के कोषाध्यक्ष भवँर भोजक ने पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधयों पर भी ध्यान देने की बात कहीं। विजय महर्षि ने हर वर्ग के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया। प्राचार्य डॉ.शशि शेखर रंगा ने वार्षिक गतिविधयों की जानकारी प्रबन्ध समिति को दी। उन्होंने बालकों को हर गतिविधियों में आगे आने की बात कहीं।
व्याख्याता विनोद सुथार, राजेश कुमार मीणा ने खेल व पढ़ाई में अव्वल रहने वाले विधार्थीयों को बधाई दी। इस दौरान डॉ.सारिका रंगा, प्रभुदयाल बामणिया, अमित कुमार, सुनील आचार्य, मुकेश जांगिड़, महावीर प्रसाद धामा, सुशील सुथार सहित महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।