
समाचार गढ़, 28 जून, श्रीडूंगरगढ़। आईजी ओमप्रकाश पासवान पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ सीओ कार्यालय में पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनरसीओ कार्यालय में ली सीएलजी की बैठकसीओ निकेत पारीक, सीआई इंद्रकुमार सहित सीएलजी के सदस्य मौजूद, कानून व्यवस्था को लेकर लिया फीडबैक,अपराध नियंत्रण को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,सीएलजी सदस्यों ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए विभिन्न मुद्दे,इससे पहले सेरूणा थाने का किया निरीक्षण। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, विहिप के भंवरलाल दुगड़, पार्षद सोहनलाल ओझा, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, पार्षद जगदीश गुर्जर, पवनकुमार इन्दोरिया, महावीर माली, हरि जोशी, रमेश मोट सहित सीएलजी सदस्य रहे मौजूद।




