समाचार गढ़, 6 जनवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सांवतसर की रोही में अवैध डोडा पोस्त का व्यापार कर रहे 26 वर्षीय युवक को सेरूणा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी पवन कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी बजरंग पुत्र भंवरलाल विश्नोई को खेत से दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 किलो 440 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच अब श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई धर्मपाल को सौंपी गई है। पवन कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।