छात्रावास विकास समिति की बैठक में शिक्षा व्यवस्था एवं विकास कार्यो पर मंथन
बैठक में बाना के नेण परिवार ने कमरा निर्माण हेतु भेंट की राशी
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 7 अप्रेल 2024। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्री श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में बालिका छात्रावास में आहूत की गई । बैठक में शिक्षा व्यवस्था एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई । बैठक में सुशील सेरडिया ने वित्तिय वर्ष 2023 – 24 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसकी समीक्षा की गई । सभी सदस्यों ने आय – व्यय का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया । बैठक में बालिका छात्रावास में एक कमरा मय बरामदा निर्माण हेतु श्री गुलाबचंद नेण एवं उनके पुत्रगण सीताराम नेण, पूनमचंद नेण, ओमप्रकाश नेण निवासी बाना ने राशि भेंट की । मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष श्याम सुन्दर आर्य एवं उपस्थित सदस्यों ने दानदाता परिवार का आभार प्रकट किया । बैठक में प्रभुराम बाना, कोडाराम भादू, चाँदराम चाहर, श्रवण कुमार बाना, हरिराम सारण, भंवरलाल जाखड़, चरणसिंह सारण, लिछुराम जाखड़, श्याम सारण उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया।