समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। लखासर में आज ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रधान कोटे से 45 लाख रूपयों के विकास कार्याे का लोकार्पण हुआ। प्रधान कोटे से मिली इस राशि से दो ट्यूबवेल, दो टीन शेड, बाबा रामदेव गौशाला में दीवार व टीन शेड का कार्य करवाया गया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने इन सभी कार्याे का लोकार्पण किया। इस दौरान गोदारा ने गांव के विकास के लिए हर संभव मदद करने की बात कही और कहा कि 55 लाख रूपयों का काम गांव में अभी निर्माणाधीन है जो जल्द पूरा हो जायेगा। इस दौरान गोदारा ने राजस्थान की चिरंजीवी योजना से जुड़ने बात कही। इससे पूर्व सरपंच पति गोवर्धन खिलेरी ने गोदारा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गोदारा से तंवर पंचायत में टीन शेड का निर्माण करवाने, अंबेडकर भवन, नाई समाज भवन की दीवार, जाट पंचायत भवन में कमरा बनवाने, नायक समाज भवन, पशु अस्पताल की दीवार बनवाने की मांग की। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीराम भादू ने सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उनका लाभ लेनें की बात कही। ग्रामीणों ने गांव में हुए इन विकास कार्यो के लिए गोदारा का आभार प्रकट किया।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…