समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेेत्र में होली का पर्व चहुं ओर छाया हुआ है और क्षेत्रवासी बड़े उल्लास के साथ आनन्द में डूबे हुए है और इसी का फायदा क्षेत्र में सक्रिय चोर उठा रहे है। नतीजतन बुधवार को दिनदहाड़े श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से एक व्यापारी की बाईक चोरी हो गई। व्यापारी बजरंगलाल पुत्र गिरधारी सोनी कुंतासर निवासी अपनी दुकान के लिए बाईक पर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और तुलसी सेवा केन्द्र के पीछ की गली में 10.30 बजे खड़ी की। बाईक एचएफ डिलक्स ब्लैक आर. जे. 07 सीएस 2198 नबंर की है। बजरंगलाल दोहपर 1.30 बजे दुकान से कालूबास स्थित अपने घर जाने के लिए निकले तो बाइक उन्हें नहीं मिली। बजरंगलाल ने वहां सभी जगह बाईक तलाश की लेकिन कहीं भी नहीं मिलने पर थाने पहुंच कर थानाधिकारी को परिवाद दी है।