श्रीडूंगरगढ़ की इस ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण शनिवार को तीन गांवों के ग्रामीण होगे लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले की श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जैसलसर के भवन का लोकार्पण शनिवार को दोपहर 3.15 बजे शुभ मुहूर्त में होगा।
ग्राम पंचायत जैसलसर की सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी गोदारा होगी ।सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़ ने बताया कि भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के तीनो गांव सातलेरा, जैसलसर, अभय सिंह पुरा के ग्रामीणों को घर घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है।ग्राम पंचायत द्वारा भवन के लोकार्पण समारोह को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

