निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा को सातलेरा में लड्डुओं से तोला तो बिग्गा में गुड़ से तोला
समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 8 नवम्बर 2023। ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो उम्मीदवारों ने भी जनसंपर्क तेज कर दिया है। आज श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा क्षेत्र के कई गांवो के दौरे पर रही। निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा ने आज सातलेरा, बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा,अमृतवासी सहित कई गांवो का दौरा किया। निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा का क्षेत्र के गांव सातलेरा में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए लड्डूओ से तोला गया तथा नागरिक अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान गांव के सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मातृशक्ति उपस्थित रहे।
वहीं बिग्गा गांव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा को ग्रामीणों द्वारा लड्डू गुड़ से तोलकर स्वागत किया गया। निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा के साथ समाजसेवी जुगल किशोर तावनिया,आशीष जाड़ीवाल,सोहन लाल ओझा, सम्पत बामनवाली,दलीप सिंह, धने सिंह लखासर, विद्याधर, प्रदीप कुमार बीकानेर सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे।
इधर कार्यालय में हुआ ये
समाचार-गढ़। निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा के समर्थन में कई पार्टियों के कार्यकर्ता भी शामिल होकर समर्थन दे रहे हैं आज 7:30 बजे निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा के कार्यालय पहुंचकर मोहम्मद पीटू, अब्दुल चौहान, विजय मोदी, राजेंद्र राजपुरोहित, पूर्व पार्षद, गजेंद्र सिंह राजपुरोहित, बनवारी सोनी, संजू सेन ज्ञानाराम नाई, केशरा राम भादू सहित कई अन्य ने समर्थन दिया है। आशीष जाड़ीवाल, बंशी सारस्वत, मोटिवेशनल स्पीकर शकील अहमद सहित कार्यालय में उपस्थित जनों ने सभी का माला पहनकर स्वागत किया।