समाचार गढ़, 8 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धनेरू गांव में मंगलवार को एक पटवारी के साथ मारपीट और गाली-गलौच की गंभीर घटना सामने आई। प्रार्थी तनुज कालेर, जो धनेरू हल्का के पटवारी हैं, 8 अक्टूबर 2024 की सुबह करीब 9:30 बजे गांव धनेरू के खेत खसरा नंबर 230 और 232 में गिरदावरी के लिए पहुंचे थे। खेत में सत्येन्द्र उर्फ कालू सिंह, पुत्र रणवीर सिंह, जाति जाट, निवासी गोलागढ़, भिवानी (हरियाणा) हाल निवासी धनेरू काम कर रहा था। पटवारी तनुज कालेर ने अपने बयान में बताया कि जैसे ही उन्होंने खेत में गिरदावरी के तहत फसल की तस्वीरें लेना शुरू किया, सत्येन्द्र सिंह ने उनका परिचय पूछा। जब पटवारी ने बताया कि वह सरकारी गिरदावरी कर रहे हैं, तो आरोपी सत्येन्द्र उर्फ कालू सिंह अचानक आक्रोश में आ गया। उसने गाली-गलौच करते हुए पटवारी की कॉलर पकड़ी और उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। तनुज कालेर ने कहा कि मोबाइल में सरकारी कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी थी। आरोपी ने पटवारी को धमकी दी कि यदि वे दोबारा खेत में नजर आए, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद सत्येन्द्र सिंह उनके मोबाइल और सिम कार्ड लेकर मौके से फरार हो गया। पटवारी ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी और कार्रवाई की मांग की। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में आरोपी के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट की कोशिश और सरकारी संपत्ति छीनने के आरोप लगाए हैं। धारा 307, 121(1), और 132 बीएनएम 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच रविन्द्रसिंह सउनि को सौंपी गई है।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…