समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 8 अक्टूबर। जयपुर मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 8 और 9 अक्टूबर को बीकानेर संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी। आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में अचानक मौसम ने करवट ली और हल्की बूंदाबांदी हुई। सातलेरा, बिग्गा समेत कई गांवों में बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
किसानों ने बताया कि मूंगफली की फसल को छोड़कर बाकी फसलों के लिए इस समय बारिश से नुकसान की संभावना अधिक है, क्योंकि फसलें अब पकाव पर हैं। खेतों में बाजरे की तुड़ाई और ग्वार-मोठ की फसल की कटाई जोरों पर है। ऐसे में बारिश से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। आसमान में छाए बादलों को देखकर किसान कटी हुई फसलों को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
देखें खेतों से समाचार गढ़ की विशेष रिपोर्ट, फोटो सहित।