समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की सूर्या पब्लिक स्कूल में चल रही अन्तर कक्षा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ।संस्था प्रधान मूलचन्द स्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भांति स्कूली विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में खोखो में कृष्णा प्रजापत की टीम,क्रिकेट में जॉनी रेगर की टीम विजेता रही वहीं कबड्डी में प्रिंस राजपूत की टीम ने बाजी मारी।इसी प्रकार ऊंची कूद में कार्तिक भार्गव,बैडमिंटन में युवराज सिंह राजपुरोहित, हिमांशु राजपुरोहित एवं वसीम चुनगर,रिले दौड़ छात्र वर्ग में पवन भार्गव,आयुष सकरवाल,तनवीर सिंह व छात्रा वर्ग में दुर्गा हुड्डा,पलक सिखवाल एवं मोनिका रेगर ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।नन्हे छात्रों के म्यूजिकल चेयर में सुवंती कंवर,गणेश सिंह,पीहू राजपुरोहित, हर्षिता स्वामी,जयवीर सिंह एवं आयुष राजपुरोहित ने बाजी मारी।प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर शिक्षक परमेश्वर टाक, राजूराम भार्गव, नदीम चेजारा,नेहा स्वामी,मनीषा दर्जी,अंकिता प्रजापत,जगदीश प्रजापत,पूजा सिखवाल एवं श्रीमती नीतू सोनी ने अपना सहयोग दिया।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…