
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 21 अक्टूबर 2024। मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी आयुष जाखड़ और उनकी पत्नी आईपीएस अनु बेनीवाल ने आज बिग्गा धाम स्थित वीर बिग्गाजी मंदिर में दर्शन किए। दोनों अधिकारी पूर्व डीआईजी दिलीप जाखड़ के पुत्र और पुत्रवधू हैं। दर्शन के दौरान मंदिर कमेटी और ग्राम बिग्गा तथा सातलेरा के ग्रामीणों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां बिग्गा के सरपंच जसवीर सारण, भारतीय किसान मोर्चा के तोलाराम जाखड़, पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, गोपाल गोदारा, छगनलाल ओझा, रमेश जाखड़, खेताराम गिला, खुमाराम जाखड़, मोहनराम जाखड़, तेजाराम डूडी और मंदिर कमेटी के बेगराज जाखड़ व दिनेश जाखड़ आदि ने स्वागत सम्मान किया। स्वागत समारोह के दौरान ग्रामीणों ने आयुष जाखड़ और अनु बेनीवाल को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और वीर बिग्गाजी की प्रतिमा व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस क्षण को गौरवपूर्ण बताते हुए वीर बिग्गाजी से क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।