![](https://samachargarh.com/wp-content/uploads/2024/06/Over-Exercise-भी-ठीक-नहीं-इन-5-गंभीर-समस्याओं-का-बन-सकती-है-कारण_20240609_115901_0000.jpg)
समाचार गढ़, 09 जून, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में सोमवार से प्री-मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के 6 जिलों उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में अगले तीन दिन तक लगातार आंधी-बारिश का मौसम रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का भी कहना है कि राजस्थान में जो वेस्टर्न डिस्टर्बेस है, उसका प्रभाव आज लगभग खत्म हो जाएगा। आज इसके असर से 11 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने चार दिन तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्री-मानसून से पहले आज बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़ में बारिश हो सकती है।