समाचार गढ़, 9 जून, श्रीडूंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। शपथ समारोह में 7 देशों के विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की शपथ के साथ केबीनेट मंत्री व राज्य केन्द्रीय मंत्री पदों की शपथ के लिए भी कवायद शुरू हो गई है। कल शनिवार से ही जीते हुए सांसदों को फोन आने शुरू हो गए है। जिसके बाद वे दिल्ली पहुंच रहे है। राजस्थान से लगभग दो या तीन मंत्री बनाये जा सकते है। ऐसे में बीकानेर से चौथी बार सांसद बने अर्जुनराम मेघवाल को मोदी केबिनेट में जगह मिल सकती है। उनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। इससे पहले वे केन्द्रीय कानून मंत्री रह चुके है। ऐसे में आज राजस्थान के बड़े नेताओं द्वारा दिल्ली पहुंचकर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को बधाईया देते हुए नजर आ रहे है। श्रीडूंगरगढ़ से राजस्थान सरकार के श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार व ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसांई ने दिल्ली में अर्जुनराम मेघवाल को बधाई देते हुए प्रशन्नता प्रकट की है। राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे और एनडीए की सरकार बनने के साक्षी बनेंगे। मंत्री पद की खबर के बाद जिले में चारों तरफ उत्साह व खुशी का माहौल नजर आ रहा है। इस दौरान पार्षद भरत सुथार, नवरत्न सिंह राजपुरोहित, सांसद निजी सचिव विक्रम सिंह राजपुरोहित आदि।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…