समाचारगढ़ 6 नवम्बर 2024 सेसोमूं एज्यूकेशन सोसाइटी के संस्थापक जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में पौधे लगाकर एवं नटिया बस्ती में फल, बिस्किट एवं गर्म कमल बांटकर अपना 80वां जन्मदिवस मनाया। स्कूल में पौधे लगाते हुए जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने कहा कि फिजूलखर्ची की जगह हमें ऐसे सामाजिक कार्य करके खुशी मिलती है साथ ही उन्होंने कहा पौधे पेड़ का रूप धारण करके हमें ठंडी छाव देते हैं । उन्होंने कहा कि आज बढ़ती गर्मी का कारण जंगलों का खत्म होना व सड़कों को चौड़ा करने के लिए पेड़ों की कटाई करना है। अगर सड़कों पर काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। इस अवसर पर शाला का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…