
समाचार गढ़, 6 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। भैंरूजी मंदिर के पास स्थित डालूराम मेघवाल के घर में चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने 2 सोने की गलसरी, एक सोने का हार, दो सोने की अंगूठियां, दो रखड़ी, एक गलपटिया, 2 जोड़ी चांदी की पायलें और 2000 रुपये नकद चुरा लिए। घटना के समय घर में डालूराम की पत्नी अपने मायके गई हुई थीं, और डालूराम भी बाजार के काम से बाहर थे। सुबह 11 बजे घर पर ताला लगाकर निकले डालूराम जब दोपहर 1 बजे लौटे तो उन्होंने घर का ताला टूटा पाया। घर में दाखिल होते ही बिखरा हुआ सामान और खंगाली गई अलमारियां देखकर वह स्तब्ध रह गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सरपंच जसवीर सारण के साथ कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।


