समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 4 सितंबर 2024। (गौरीशंकर सारस्वत की रिपोर्ट सातलेरा) झोरड़ा पैदल यात्री संघ बुधवार को हरिराम जी महाराज के मंदिर पूजा अर्चना करने के बाद जयकारों के साथ रवाना हुआ । संघ को पुजारी मालाराम सारस्वत ने शुभकामना देते हुए जयकारों के साथ रवाना किया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंगलवार रात्रि को बाबा हरिराम जी महाराज के रात्रि विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें गजानंद एंड पार्टी द्वारा बाबा हरिराम जी महाराज के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।मंदिर पुजारी मालाराम सारस्वत ने अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।
दूसरी तरफ श्री डूंगरगढ़ के देराजसर गांव में सर्पों के देव बाबा हरिराम जी महाराज का मेला रविवार को भरेगा। मंदिर पुजारी काशीराम सारस्वा ने बताया कि शनिवार को रात्रि बाबा हरिराम जी महाराज के रात्रि विशाल जागरण का आयोजन होगा। जिसमे गायक कलाकार सुजानगढ़ से राकेश चौहान, नागौर से अशोक कुमार,जोधपुर से नृत्य कलाकार राणी सहित कई गायक कलाकारों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। रविवार को बाबा हरिराम जी महाराज का विशेष श्रृंगार के साथ पूजा अर्चना अखंड ज्योत दर्शन तथा महाआरती का आयोजन होगा।मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी की विशेष रोशनी से सजाया जा रहा है। देराजसर में भरने वाले बाबा हरिराम जी महाराज के मेले में देराजसर के अलावा सेरूणा, नारसीसर, कोटासर, गोपालसर, सूडसर, दुलचासर सहित आसपास के गांव ढाणियों से श्रद्धालु धोक लगाने के लिए पहुंचेंगे।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…