समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 4 सितंबर 2024। (गौरीशंकर सारस्वत की रिपोर्ट सातलेरा) झोरड़ा पैदल यात्री संघ बुधवार को हरिराम जी महाराज के मंदिर पूजा अर्चना करने के बाद जयकारों के साथ रवाना हुआ । संघ को पुजारी मालाराम सारस्वत ने शुभकामना देते हुए जयकारों के साथ रवाना किया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंगलवार रात्रि को बाबा हरिराम जी महाराज के रात्रि विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें गजानंद एंड पार्टी द्वारा बाबा हरिराम जी महाराज के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।मंदिर पुजारी मालाराम सारस्वत ने अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।
दूसरी तरफ श्री डूंगरगढ़ के देराजसर गांव में सर्पों के देव बाबा हरिराम जी महाराज का मेला रविवार को भरेगा। मंदिर पुजारी काशीराम सारस्वा ने बताया कि शनिवार को रात्रि बाबा हरिराम जी महाराज के रात्रि विशाल जागरण का आयोजन होगा। जिसमे गायक कलाकार सुजानगढ़ से राकेश चौहान, नागौर से अशोक कुमार,जोधपुर से नृत्य कलाकार राणी सहित कई गायक कलाकारों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। रविवार को बाबा हरिराम जी महाराज का विशेष श्रृंगार के साथ पूजा अर्चना अखंड ज्योत दर्शन तथा महाआरती का आयोजन होगा।मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी की विशेष रोशनी से सजाया जा रहा है। देराजसर में भरने वाले बाबा हरिराम जी महाराज के मेले में देराजसर के अलावा सेरूणा, नारसीसर, कोटासर, गोपालसर, सूडसर, दुलचासर सहित आसपास के गांव ढाणियों से श्रद्धालु धोक लगाने के लिए पहुंचेंगे।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…