समाचार-गढ़। श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास मे 26 से 27 दिसम्बर तक श्री करणी-कथा का आयोजन होगा। 25 दिसम्बर को कलश यात्रा निकलेगी। यह आयोजन मां करणी भक्त परिवार श्रीरूपचंद-जगदीशप्रसाद मूंधड़ा परिवार की ओर से किया जाएगा। जगदीश जी मूंधड़ा का निवास स्थान कालूबास के चतरदासजी मंदिर के निकट है। कथा आवास के निकट ही होगी। संगीतमय कथा को डाॅ करणी प्रतापसिंह सिंह प्रस्तुत करेंगे तथा चिरजा गायन किन्नू बन्ना करेंगे। मूंधड़ा परिवार की ओर से प्राथमिक तैयारियां प्रारंभ करदी गई है। इस समाचार से शहर के करणी भक्तों में उत्साह का भाव है।











