समाचार गढ़, 15 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालुबास स्थित बोथरा कुआं के पास पूनरासर हनुमान जी मंदिर में नवरात्रि से भक्ति रस से ओत-प्रोत कीर्तन चल रहे हैं। श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति का ऐसा माहौल है कि हर दिन यहां मोहल्ले के महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में कीर्तन में भाग लेकर भजनों के सुर में लीन हो रहे हैं। मंदिर के पुजारी श्रवण कुमार छंगाणी ने जानकारी दी कि इन कीर्तनों का सिलसिला शरद पूर्णिमा तक चलेगा। हर दिन शाम 9:00 बजे से शुरू होने वाले इन भजनों में श्रद्धालु पूरे भाव से भाग ले रहे हैं। मंदिर परिसर में वातावरण भक्तिमय बना हुआ है, और भजन-कीर्तन की गूंज से मोहल्ला जीवंत हो उठता है। मंदिर के इन कीर्तनों ने न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत किया है, बल्कि समाज में एकता और सामूहिकता का भी संदेश दिया है। मोहल्लेवासी प्रतिदिन एकत्र होकर भक्ति में डूबते हैं, जिससे आपसी सहयोग और स्नेह की भावना प्रबल हो रही है। श्रीडूंगरगढ़ का यह पूनरासर हनुमान जी मंदिर स्थानीय लोगों के लिए केवल पूजा स्थल नहीं, बल्कि सामूहिक भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बन गया है। शरद पूर्णिमा के दिन होने वाले विशेष कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा जा रहा है।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…