
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सुब्रत कुंडू अर्थात ‘कुंडू सर’ पुनः विद्यालय के प्रिंसिपल के रूप में कार्यभार ग्रहण कर रहे हैं। ये वही कुंडू सर है जिनके कार्यकाल में सेसोमू ने सफलता की ऊंचाईयों को छुआ। आइए हम सब मिलकर गरम जोशी से हमारे प्रिंसिपल सुब्रत कुंडू का स्वागत करे। आशा करते हैं की इनकी अगुवाई में आप सभी अभिभावक, शिक्षकगण एवम विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मिलकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर देश के लिए उत्तम नागरिक तैयार करेंगे। यह बात आज स्कूल में आयोजित एसएमसी की बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति ने उनके स्वागत के दौरान कही।
विभिन्न स्कूलों के अपने अनुभव साझा करते हुए, कुंडू सर ने स्कूल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जे.पी. मूंधड़ा और पद्मा मूंदड़ा को उनके वैचारिक समर्थन और पारदर्शी नीतियों के लिए सराहना की और साथ ही श्रीडूंगरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के अभिभावकों और अन्य हितधारकों के प्यार और समर्थन की भी सराहना की। जिसने उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए सेसोमू में वापस आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निवर्तमान प्रिंसिपल मनोज अग्रवाल की संस्था के प्रति उनकी समर्पित और नौ साल की लंबी सेवा के लिए भी सराहना की।

