
माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष की हुई नियुक्ति
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में स्थित महेश भवन, बिगाबास में सुबह 11 बजे माहेश्वरी सेवा समिति की आम सभा का आयोजन धर्मचन्द बिहानी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें पदाधिकारियों का चयन सर्व सम्मति से निर्विरोध सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर शंकरलाल सारडा, मंत्री पद पुनः श्रीभगवान चांडक को एवं कोषाध्यक्ष पद कमलकिशोर पेड़ीवाल को सौंपा गया। उपाध्यक्ष पद सोहनलाल बिहानी व उपमंत्री पद मदनलाल बलदेवा को दिया गया। सभा में सत्यनारायण पेड़ीवाल, रामचंद्र डागा, सुशील कुमार डागा, गोपीलाल मूंधड़ा, शंकरलाल पेड़ीवाल, सुरेश मूंधड़ा, कैलाश पेड़ीवाल, मनोज डागा, मनोज लखोटिया, संजय करनाणी, शिव बिहानी, श्रीभगवान झंवर, अशोक बाहेती के अलावा बिग्गाबास के अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान बिग्गाबास माहेश्वरी पंचायत का कार्यभार भी महेश भवन के पदाधिकारियों को सौंपा गया। यह निर्णय भी सर्वसम्मती से लिया गया। कार्यकारिणी गठन करने के लिये अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष को अधिकृत किया गया है। सभी पदाधिकारियों ने समाज उत्थान के लिए अच्छे कार्य करने की बात कही।
सेवाधाम में मनोज शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, बच्चों को कराया भोजन
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय रूपा देवी मोहता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवारत रहे दिवंगत गुरु स्व. मनोज शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके मित्रों ने सेवाधाम में सेवाकार्य से दी श्रद्धांजलि और बच्चो को भोजन करवाया। गत वर्ष दिवंगत गुरु मनोज शास्त्री का अकस्मात हृदयाघात से अल्पायु में ही निधन हो गया था। स्व. शास्त्री सामाजिक क्षेत्र ही नही अपितु क्षेत्र की सेवाभावी संस्था आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ के भी सक्रिय सेवादार रहे थे। रविवार को उनके मित्रों ने अपने अभिन्न मित्र स्व. मनोज शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके अभिन्न मित्र रमेश शर्मा ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा मे डॉ. कन्हैयालाल सारस्वत, रमेश शर्मा, शिवप्रसाद तावणियाँ, राजू शर्मा, हेमंत शर्मा, मनोज कायल, महावीर प्रसाद सारस्वत, सांवरमल सारस्वत, राजेश सारस्वा, अनिल शर्मा, मुरली ओझा, घनश्याम सारस्वत, जयचंद कायल, हरिओम शर्मा, दिनेश तावणियाँ, सुनील तावणियाँ, राजेश शर्मा मौजूद रहे।

सरकारी अस्पताल का आज से हुआ समय परिवर्तन
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज सोमवार 1 अप्रैल से उपजिला राजकीय अस्पताल खुलने का समय बदल गया है। अस्पताल प्रभारी एसके बिहाणी ने बताया कि चिकित्सालय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा। वहीं रविवार व अन्य राजकीय अवकाश के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चिकित्सलाय खुलेगा।
उपखंड अधिकारी अचानक पहुंची चेक पोस्ट पर, अनेक वाहनों की जांच की, दिए निर्देश।
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। रविवार को उपखंड अधिकारी उमा मित्तल अचानक शेरूणा चेक पोस्ट पर पहुंची और करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों की जांच करवाई। मित्तल ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए सघन जांच अभियान के तहत कार्य करने की बात कही।

भरत आदर्श एज्युकेशन हब ने प्रतिभा खोज परीक्षा का किया आयोजन
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मोमासर बास भरत आदर्श एज्यूकेशन हब ने रविवार को प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन करवाया। संस्था निदेशक नंदकिशोर आचार्य ने बताया की शहर के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। शहर के निजी शिक्षण संस्थाओं संस्था प्रधान भी मौजूद रहें। इंस्पायर स्कूल के गणेश आचार्य ने बताया कि गुरुकुल विद्या मन्दिर के अजय कुमार आचार्य, आरएन श्रीकृष्णा आदर्श विद्या मन्दिर के श्याम सुन्दर आचार्य सहित अनेक शिक्षक शामिल हुए। आचार्य ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 2 अप्रैल को आएगा और परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
