सड़क के लिए छोड़ी ज़मीन पर कब्जा — विरोध करने पर महिला से बदतमीजी, परिवार से मारपीट
समाचार गढ़, 9 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। ज़मीन पर कब्जे के विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। सड़क के लिए छोड़ी गई भूमि पर कब्जे के विरोध में एक परिवार के साथ मारपीट और महिला के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिग्गाबास निवासी पन्नाराम पुत्र चौखाराम रेगर ने इसी मोहल्ले के आरिफ बहेलिया, रतनसिंह, शिवनारायण, आमीन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी का कहना है कि उसका परिवार करीब पाँच दशक से सरदारशहर रोड पर एक ही बाउंड्री में रह रहा है। प्रशासन ने सड़क निर्माण के लिए जब सौ फुट भूमि छोड़ने को कहा, तो परिवार ने खुद अपनी चारदीवारी तोड़कर जमीन छोड़ दी।
लेकिन, इसी छोड़ी हुई भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी। जब परिवार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने न सिर्फ़ मारपीट की बल्कि महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।










