समाचार गढ़, 11 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। पंचायत समिति के सभागर में आज जनसुनवाई की गई। जिसमें जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि भी पहुंची और क्षेत्र वासियों की समस्या सुनी। इसी बीच नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कई समस्या से अवगत कराया। नेता प्रतिपक्ष ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड 20 बिग्गा बास टोडर मल के कुएं के पास गलियो में कच्चरे का ढेर लगे हुए है। नालियों में कच्चरा गिरने के कारण अवरूध है। चेम्मर आये दिन जाम हो जाते है। इस सम्बंध में कई बार मौखिक व फोन पर शिकायत करने पर भी यह समस्या हल नहीं हो पा रही है। यहा कुंए के पास खाली बाडा है जिसके दीवार नहीं है गलियो का कचरा नगर पालिका के ट्रैक्टर करावा से बाडे के अन्दर फैला देते है। जिससे बारिश के मौसम में कचरा बधबू मारता है। जिससे आस पास के घर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गली में 24 घंटे पानी भरा रहता है जिससे राहगीरों को आने जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान यासूब चूनगर, दाऊज काज़ी, संदीप मारू, मनोज पारख व अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…