तेज धमाके के साथ किसान की मेहनत पर गिरी आकाशीय बिजली, चने की ढेरी हुई राख
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 13 अप्रैल 2024। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज मौसम पूरी तरह बदला हुआ है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में आसमान काले बादलों से अटा हुआ है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवो में तेज गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश हुई है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में आज बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की कई महीनो की मेहनत कर पकाई गई अरमानों की फसल ढेरी पल भर में ही राख में तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार सातलेरा तोलियासर कांकड़ पर तोलियासर निवासी भिंवसिंह पुत्र रूपसिंह के खेत में काटकर एक जगह रखी चने की ढेरी पर बरसात के दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।बिजली गिरने से किसान की मेहनत रूपी फसल की ढेरी कुछ ही देर में राख के ढेर में बदल गई ।किसान ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से आग आगे नही बढ़ी अन्यथा अन्य ढेरियों को भी नुकसान हो सकता था किसान ने सरपंच प्रतिनिधि को सूचना दी है।सरपंच प्रतिनिधि ने प्रशासन को सूचना दे दी है।इस आकाशीय आपदा में किसान को 15 क्विंटल चने का नुकसान हो गया है।