समाचार गढ़, 6 सितंबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। गुरु वह ज्योति हैं जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर समाज को ज्ञान का आलोक प्रदान करते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कस्बे की संस्कार इन्नोवेटिव पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष लॉयन महावीर प्रसाद माली की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले वरिष्ठ शिक्षकों को माला, शॉल, श्रीफल, साफा एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में
1. देवीसिंह पुरोहित (प्रिंसिपल)
2. राजू शर्मा (व्याख्याता, बाना)
3. प्रदीप कौशिक (व्याख्याता, श्रीडूंगरगढ़)
4. परमेश्वरी देवी राजोतिया (सेवानिवृत्त, श्रीडूंगरगढ़)
5. भगवती देवी पारीक (व्याख्याता, लिखमादेसर)
6. पुष्पा देवी शर्मा (व्याख्याता, जालबसर) शामिल रहे।
वरिष्ठ गुरुजनों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी अभिनंदन किया गया।
समारोह में लॉयन मनोज गुसाईं, लॉयन रमेश सोनी, लॉयन हंसराज माली, लॉयन पूनम सुथार, लॉयन श्याम सारस्वत, लॉयन सत्यनारायण स्वामी, लॉयन महेश राजोतिया, लॉयन विनोद गुसाईं सहित बड़ी संख्या में लायंस क्लब सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में लॉयन मनोज गुसाईं व लॉयन ललिता गुसाईं ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।










