समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सेवा भारती समिति श्रीडूंगरगढ द्वारा संचालित ” सेवा कुञ्ज” भवन के लोकार्पण की पूर्वसंध्या पर आज शाम को गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। सावित्री देवी जुगलकिशोर मूंधड़ा के सौजन्य से निर्मित इस बालिका छात्रावास में 58 बालकों और 23 बालिकाऐं एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दे रहे है। इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष इन्द्रचन्द तापड़िया, मंत्री सुभाष शास्त्री, खंड मंत्री रामावतार मूंधड़ा, सहमंत्री कुम्भाराम घिंटाला, लक्ष्मीनारायण भादू, शक्तिसिंह यादव, आसाराम पारीक, कुम्भाराम घिंटाला, सेसोमू स्कूल के प्रिंसिपल मनोज अग्रवाल सहित भामाशाह मूंधड़ा परिवार के परिजन उपस्थित है।






